Ind vs Eng 3rd Test: Virat Kohli not scored a single hundred in last 10 innings | वनइंडिया हिंदी

2021-02-23 164

The third match of the four-Test series being played between India and England will be played at Motera Stadium in Ahmedabad from 24 February. Kohli had played an innings of 62 runs in the second innings of the Chennai Test, but he could not end the drought of his century. It has been almost a year since Virat's century has come out of the bat, in such a situation the question is being raised in everyone's mind whether the Indian captain will be able to end this drought by hitting a century in the world's largest cricket stadium.

भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही चार टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मैच 24 फरवरी से अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में खेला जाएगा। सीरीज के नतीजे के लिहाज से यह टेस्ट मैच काफी अहम माना जा रहा है। वहीं, इस मुकाबले में दर्शकों को टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली से भी एक दमदार पारी की उम्मीद होगी। कोहली ने चेन्नई टेस्ट की दूसरी पारी में 62 रनों की इनिंग जरूर खेली थी, लेकिन वह अपने शतक के सूखे को खत्म नहीं कर सके थे। विराट के बल्ले से सेंचुरी निकले लगभग एक साल से ऊपर हो चुका है, ऐसे में हर किसी के जहन में बस यही सवाल उठ रहा है कि क्या भारतीय कप्तान विश्व के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में शतक ठोककर इस सूखे को खत्म कर पाएंगे।

#IndvsEng #3rdTest #ViratKohli